उच्चतम न्यायालय ने मराठा आरक्षण के ऊपर सुनवाई ५ फरवरी तक आगे बढाई !

 

नई दिल्ली – मराठा आरक्षण के मामलें में उच्चतम न्यायालय की बेंच के समक्ष अंतिम सुनवाई २० जनवरी को प्रारम्भ होने वाली थी; लेकिन न्यायालय ने सुनवाई को स्थगिति दी । अब इस मामले पर ५ फरवरी को सुनवाई होने वाली है ।

उच्चतम न्यायालय ने मराठा आरक्षण की कार्यवाही को स्थगिति देने के बाद राज्य सरकार ने यह मामला ५ सदस्यीय पीठ को सौंपने की मांग की थी । उसी प्रकार आरक्षण के ऊपर से स्थगिति हटाने की मांग की थी; ९ दिसंबर २०२० के दिन सुनवाई के समय न्यायालय ने आरक्षण से स्थगिति उठाने से मना कर दिया था ।