उत्तर प्रदेश में नियमों का उल्लंघन कर पदोन्नति प्राप्त करनेवाले ४ अधिकारियों की सीधे चौकीदार, लिपिक आदि पदों पर नियुक्ति !

पदावनति करने की अपेक्षा उन्हें सीधे नौकरी से हटा देना चाहिए; क्योंकि ऐसी मानसिकता वाले व्यक्तियों को भले ही गैर-कार्य-पालक (नन एक्जक्यूटिव)पद पर नियुक्त किया जाता है, परंतु इसे कोई आश्वस्त नहीं कर सकता है कि वे पुनः भ्रष्टाचार नहीं करेंगे !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार और नियमों का उल्लंघन कर पदोन्नति प्राप्त करनेवालों के विरुद्ध अभियान चलाया है । इसके एक भाग के रूप में, अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत ४ अधिकारियों को पदावनत करते हुए चौकीदार, लिपिक, ऑपरेटर एवं सहायक के पदों पर नियुक्त किया है । इससे पूर्व भी, एक उप-विभागीय दंडाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उसे तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया था, इसकी जानकारी मिलने पर उसे अयोग्य पद्धति से पदोन्नत किया गया ।