बत्तीस शिराळा (जिला सांगली), २७दिसंबर (संवाददाता) – नियतकालिक ‘सनातन प्रभात’का वितरण कब से प्रारंभ होनेवाला है ? हिन्दू धर्म का पक्ष प्रस्तुत करनेवाला ऐसा दूसरा नियतकालिक समाचार पत्र नहीं है, यह कहकर श्री शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संस्थापक पू. संभाजी राव भिडे गुरुजी ने ‘नियतकालिक सनातन प्रभात’ को गौरवान्वित किया । २६ दिसंबर को वे मांगले (तहसील शिराळा) में आए थे, तब नियतकालिक ‘सनातन प्रभात’के संवाददाता श्री. भरत जैन उनसे मिले तथा उन्हें ‘सनातन पंचांग २०२१’भेंट किया । उस समय उन्होंने सनातन प्रभात के संबंध में उपरोक्तानुसार प्रतिपादित किया । पू. भिडे गुरुजी ने आवाहन किया कि ‘२८ से ३१ जनवरी २०२१ की अवधि में पन्हालगढ से विशालगढ (जिला कोल्हापुर) तक होनेवाले गढकोट अभियान हेतु सभी उपस्थित रहें ।’
इस समय हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती भारती जैन, शिवसेना के श्री. नीलेश आवटे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी सर्वश्री संदीप चौगुले, दर्शन जोशी, अवधूत माजगावकर, विक्रांत पवार, शिवराज आवटे उपस्थित थे । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के लिए श्रीमती भारती जैन ने पू. भिडे गुरुजी के आशीर्वाद लिए ।