८ दिसंबर के भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन

‘बंद’ का अर्थ अपनी मांगों के लिए देश और जनता को कष्ट पहुंचाकर उनकी सहस्रों करोड रुपए की हानि करनेवाला अपराध ही है ! इस प्रकार हानि पहुंचाना, तो जनता के साथ द्रोह ही है ! सरकार को भी किसीपर इस प्रकार आंदोलन करने की स्थिति न आए, इसकी ओर ध्यान देना चाहिए !

नई दिल्ली – कांग्रेस ने ८ दिसंबर के दिन किसानों द्वारा घोषित भारत बंद में सहभागी होने का निर्णय लिया है । कांग्रेस ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिखाया है । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा ने यह जानकारी दी । खेडा ने कहा कि हम अपने पार्टी कार्यालयों के बाहर भी आंदोलन करने वाले हैं । भारत बंद और आंदोलन सफल हो इसलिए हम प्रयास करेंगे ।

(सौजन्य : Hindustan Times)

देहली की सीमापर पिछले ११ दिनों से किसान आंदोलन चल रहा है । सरकार के साथ ५ बार हुई चर्चा निष्फल गयी है । कडाके की ठंड में भी ये किसान सिंघु, टीकरी, देहली, गाजियाबाद, चिल्ला आदि सीमाओंपर आंदोलन के लिए बैठे हैं और उन्होंने कहा है कि उनकी मांगें पूरी होनेतक वे वापस नहीं जाएंगे ।