भारत सरकार की ओर से मानचित्र हटाने के आदेश
नई देहली – ‘विकिपीडिया’ जालस्थल पर भारत के मानचित्र में अक्साई चीन को चीन के मानचित्र में दिखाने से भारत सरकार ने इस पर आपत्ति दर्शाकर इस मानचित्र को हटाने के आदेश दिए हैं । इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने आईटी कानून की धारा ६९ अ के अंतर्गत यह आदेश दिया है । भारत-भूटान संबंधों के संदर्भ में विकिपीडिया के पृष्ठ पर जम्मू-कश्मीर का मानचित्र अयोग्य पद्धति से दिखाया गया है ।
After Twitter, #Wikipedia Shows #AksaiChin As A Part Of #China; Govt Asks To Remove The Wrong Maphttps://t.co/beXWVQZsYo
— ABP News (@ABPNews) December 3, 2020
ट्वीटर के एक उपयोगकर्ता ने इस चूक की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए भारत सरकार को इस पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया । (यह बात अन्य किसी को क्यों बतानी पडती है ? सरकारी विभाग इसकी ओर ध्यान क्यों नहीं देते ? – संपादक) सूत्रों ने बताया कि विकिपीडिया ने इस आदेश का पालन नहीं किया, तो भारत सरकार उस पर कानूनी कार्यवाही कर सकती है । इससे पूर्व भी जब ट्वीटर द्वारा लद्दाख को चीन का क्षेत्र दिखाने पर भारत सरकार ने कार्यवाही की चेतावनी दी, तब ट्वीटर ने क्षमायाचना की थी ।