हासन (कर्नाटक) में धर्मांध कसाई द्वारा पुलिस की उपस्थिति में महिला पत्रकार पर हमला !

कर्नाटक में भाजपा सरकार होते हुए हिंदुओं के साथ ऐसी घटनाएं होना एवं अवैध पशुवध गृह खुले रहना अपेक्षित नहीं है ! पुलिस की मौजूदगी में महिला पत्रकार पर हमला होना, यह पुलिस के लिए शर्म की बात है !

हासन (कर्नाटक) – अवैध गोहत्या का विरोध करने वाली एक महिला पत्रकार पर यहां के पेंशन मोहल्ले में धर्मांध कसाईयों ने हमला किया । यह महिला पत्रकार, पशु प्रेमियों एवं पुलिस के साथ ४ अवैध पशुवध गृह तथा गोवंश को रखे जानेवाले ५ स्थानों पर जाने की कोशिश कर रही थी । यहां १०० से अधिक गोवंशीय गायों को रखा गया था । हसन बाबू और रहमान इन अवैध पशुवध गृह को चला रहे थे ।

जब महिला पत्रकार ने घटनास्थल पहुंच कर अवैध पशुवध गृह को खोलने की मांग की, तब वहां इकट्ठा हुए धर्मांधों ने उसपर हमला किया । उस समय उनके साथ छेडछाड भी की गई । धर्मांधों ने उन्हें धमकी दी कि, यदि वे वहां से नहीं गए तो उन्हें उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । परिणामस्वरूप, कुछ गोवंशीय गायों को बचा लिया गया, जबकि बाकी को कसाईयों ने छुपा दिया ।