हिंदू लडकी से विवाह करने के लिए मुसलमान युवक के किया धर्मांतरण !

पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद सुरक्षा प्रदान की, क्योंकि युवक को लडकी के परिवार से खतरा है !

मुसलमान युवाओं का धर्मांतरण कब तक टिकेगा ? या वह बाद में हिंदू लड़की का धर्मांतरण करवायेगा ? अगर हिंदुओं के मन में इस तरह के सवाल उठते हैं, तो कोई आश्चर्य नहीं ?

यमुनानगर (हरियाणा) – एक हिंदू लड़की से विवाह करने के लिए, इस्लाम धर्म से परिवर्तन के बाद, पुलिस ने एक मुसलमान युवक को सुरक्षा दी है । दोनों को पुलिस ने सुरक्षागृह में रखा है । इन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी । पुलिस ने लडकी के परिवार से भेंट की और उन्हें मनाने की कोशिश की है ।

पुलिस अधीक्षक, कमलदीप ने कहा कि, एक २१ वर्षीय युवक और १९ वर्षीय लडकी का ९ नवंबर को हिंदू विधि से विवाह हुआ । युवक ने शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया । बाद में दोनों ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की, जिसमें लडके ने कहा है कि “लडकी के परिजनों से उसे अपने प्राण और व्यक्तिगत स्वतंत्रता खोने का खतरा है”।