संयुक्त अरब अमिरात की ओर से १३ देशों के नागरिकों को वीजा देनेपर प्रतिबंध

इस निर्णय में पाकिस्तान को अंतर्भूत किए जाने से सहस्रों पाकिस्तानी नागरिकों की नौकरियां जाएंगीं !

अबुधाबी (संयुक्त अरब अमिरात) – संयुक्त अरब अमिरात ने १३ देशों के नागरिकों को वीजा देनेपर प्रतिबंध लगाया है । इसमें इराण, सीरिया, अफगाणिस्तान, पाकिस्तान आदि इस्लामी देश भी अंतर्भूत हैं । अमिरात एवं इस्राईल में हुई मित्रता संधि के उपरांत यह प्रतिबंध लगाया गया है । इन प्रतिबंधित इस्लामी देशों मे इस्राईल को एक देश के रूप में मान्यता नहीं दी है ।

इस बंदी के कारण केवल पाकिस्तान के रावलपिंडी से वहां गए ३ सहस्र श्रमिकों की नौकरियां जानेवाली हैं; परंतु इसके आंकडे अभीतक सामने नहीं आए हैं । अमिरात में कुल २ लाख ११ सहस्र पाकिस्तानी नागरिक नौकरी करते हैं, जिससे पाक को अरबों रुपए की विदेशी मुद्रा मिलती है; परंतु अब अमिरात द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के कारण यह विदेशी मुद्रा प्रभावित होगी । इसके कारण पहले ही आर्थिक संकट से ग्रस्त पाकिस्तान की बडी आर्थिक हानि होगी ।