(कहते हैं) ‘उत्पीडन से बचना हो, तो हिन्दू युवतियों को बहन समझें !’

समाजवादी दल के नेता, एस्.टी. हसन का ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून के संदर्भ में युवकों का आवाहन !

  • धर्मांधों के विरुद्ध कानून को ‘उत्पीडन’ समझनेवाले धर्मांध नेता !

  • धर्मांधों के विरुद्ध कानून बनाया, तो उनपर लगाम लगाई जा सकती है ; यही इससे ध्यान में आता है । तब भी इससे संतुष्ट न होते हुए, हिन्दुओं को सतर्क रहकर हिन्दू युवतियों की रक्षा करनी चाहिए !

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी दल के नेता, एस्.टी. हसन ने वक्तव्य दिया है कि, ‘लव जिहाद’ एक राजनीतिक प्रचार-साधन है । मुसलमान युवतियों से मेरा आवाहन है कि उत्पीडन से बचना हो, तो वे हिन्दू युवतियों को बहन समझें ।

१. हसन ने कहा कि, अब एक ऐसा कानून बना है जिससे बलपूर्वक उत्पीडन किया जा सकता है । इससे स्वयं को बचाना है, तो किसी भी लालच अथवा प्रेम के चक्कर में न पडकर अपना जीवन बचाएं ।

२. उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘लव जिहाद’ विरोधी अध्यादेश पारित किया है । इसमें, यदि धोखाधडी से धर्म परिवर्तन किया गया, तो १० वर्ष के कारावास का दंड मिल सकता है । साथ ही, २५ हजार रुपयों तक का आर्थिक दंड भी हो सकता है ।

३. इस कानून के अनुसार, यदि किसी को धर्मांतरण करना हो, तो उसे २ माह पूर्व जिलाधिकारी को सूचित करना होगा ।