(कहते हैं) ‘प्रेम करने से पहले धर्म को क्यों देखें ?’ – अभिनेता झिशान अयूब का प्रश्न

मध्य प्रदेश के प्रस्तावित लव जिहाद विरोधी कानून का विरोध

  • यह कहना गलत नहीं होगा कि धर्मांध युवा अपने धर्म को देखकर ही हिंदू युवतियों से प्रेम करने का ढोंग करते हैं, ये अयूब को पता होते हुए भी वो अनजान बनने का दिखावा कर रहे हैं !

  • धर्मांध युवक यदि धर्म देखकर प्रेम नहीं करते, तो देश में सैकडों मामलों में मुसलमान युवकों द्वारा उनका सही नाम छुपाकर, हिंदू युवतियों को प्रेम करने के लिए हिंदू नाम रखकर, उनको फसाने की घटनाए नहीं होती । खुलासे में आए ऐसे असंख्य मामलों मे से एक, तारा सहदेव, इस भारतीय शूटर युवती का मामला सभी को ज्ञात है !

मुंबई – आपको प्रेम करने के लिए जेल जाना होगा या प्रेम करने से पहले धर्म को देखना होगा ? घबराइए मत । समाज में द्वेष फैलाने वाले को अब कोई नहीं रोक सकेगा । इसके विपरीत तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की जाएगी ।

‘लव जिहाद’ जैसी गलत संकल्पना पर कानून तैयार किया जा रहा है । (यह अयूब किस आधार पर बता रहे हैं ? – संपादक) ‘वाह सरकार कमाल कर दिया आपने’, ऐसा ट्वीट अभिनेता झिशान अयूब ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जाने वाले ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून का विरोध करने के लिए किया है ।

 मध्य प्रदेश सरकार गैर-जमानती अपराधों पर एक कानून लाने जा रही है । इसमें दोषियों को ५ साल तक की सजा होगी ।