|
कोलकाता (बंगाल) – कोलकाता उच्च न्यायालय ने कोरोना संकट की पृष्ठभूमि पर राज्य में श्री महाकाली पूजा, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती और दीपावली के त्योहारों के समय पटाखों की बिक्री और उन्हें जलाने पर प्रतिबंध लगाया है । न्यायालय ने इस संदर्भ में बंगाल सरकार को आदेश दिया है । न्यायालय ने यह भी कहा है कि इन त्योहारों के समय नागरिकों के हित के लिए तथा व्यापक सार्वजनिक हित की दृष्टि से केवल तेल के दीप और मोमबत्तियां जलाना उचित होगा । (अध्यात्मशास्त्र के अनुसार मोमबत्तियों की तुलना में तेल अथवा घी के दीप जलाना श्रेयस्कर अर्थात लाभदायक है, इसे ध्यान में लें ! – संपादक)