मदरसे के मौलवी के आदेश से मूर्ति की तोडफोड किए जाने का हिन्दुओं ने लगाया आरोप
हरियाणा में भाजपा का शासन होते हुए भी ऐसी घटनाएं होना हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं है ! हिन्दुओं को ऐसा लगता है कि मेवात जनपद मुसलमान बहुसंख्यक होने से भाजपा सरकार को वहां के हिन्दुओं और मंदिरों की रक्षा करनी चाहिए !
मेवात (हरियाणा) – यहां के नगीना क्षेत्र के मांडीखेडा गांव में नवरात्रि की अवधि में श्री दुर्गादेवी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी; परंतु २० अक्तूबर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा यह मूर्ति तोडी गई । पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट किया है; परंतु घटना के ६ दिन पश्चात भी अभीतक किसी को नियंत्रण में नहीं लिया गया है ।
स्थानीय हिन्दुओं का कहना है कि वर्ष २०१६ में भी इस प्रकार की घटना हुई थी । उनका यह आरोप है कि मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित मदरसे के मौलवी के आदेश पर ये आक्रमण हो रहे हैं ।