पेरिस (फ्रांस) – पेरिस के एक विद्यालय में एक १८ वर्षीय कट्टरपंथी छात्र द्वारा पैगंबर मुहम्मद के कार्टून दिखाने वाले शिक्षक की हत्या करने के प्रकरण में फ्रांसीसी पुलिस ने नौ लोगों को नियंत्रण में लिया है । इसमें छात्र के भाई, माता-पिता और उसके मित्र हैं ।
विद्यालय में एक शिक्षक ने कक्षा में इतिहास पढाते समय पत्रिका ‘चार्ली हेब्दो´ में प्रकाशित मुहम्मद पैंगबर के कार्टून दिखाए, जिसके कारण छात्र ने उक्त शिक्षक का सिर काटकर उनकी हत्या कर दी । पुलिस ने जब उसे पकडने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी की । पुलिस के साथ हुए मुठभेड में वह मारा गया । फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह एक आतंकवादी आक्रमण था ।