झारखंड से पादरी स्टेन स्वामी बंदी

कोरेगांव भीमा प्रकरण

  • ध्यान में रहे कि भारत में ईसाई पादरी भी सांप्रदायिक हिंसा में लिप्त हैं !
  • जो प्रसारमाध्यम झूठे कारणों से हिन्दू संतों की अपकीर्ति करते हैं, वे पादरियोंयों के वास्तविक स्वरूप समाज के सामने उजागर नहीं करते !
सामाजिक कार्यकर्ता पादरी स्टेन स्वामी

रांची (झारखंड) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने २०१८ के भीमा कोरेगांव हिंसा प्रकरण में ८३ वर्षीय तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता पादरी स्टेन स्वामी को उनके रांची स्थित निवास से बंदी बनाया है ।

लगभग २० मिनट की पूछताछ के उपरांत उन्हें पहली बार बंदी बनाया गया है । उनके ऊपर गैर-कानूनी कार्रवाई की रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है ।