उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संस्कृत को पुनर्जीवित करने के उनके प्रयासों के लिए बधाई ! अन्य राज्यों को भी उनका अनुकरण करना चाहिए !
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) – उत्तर प्रदेश सरकार ने हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू के साथ-साथ संस्कृत में भी सरकारी परिपत्रक प्रकाशित करना आरंभ कर दिया है । कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश दिए थे । इसके उपरांत, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संबंध में संस्कृत भाषा में दैनिक प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करना प्रारंभ किया ।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।
मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत प्रतिदिन की जा रही समीक्षा बैठक की आज की संस्कृत भाषा में निर्गत प्रेस विज्ञप्ति.. pic.twitter.com/601r7dGLYV
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 26, 2020
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संदर्भ में ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, सरकारी प्रेस विज्ञप्ति अब संस्कृत में प्रकाशित की जाएगी ।’’ सूचना और प्रसारण विभाग कोरोना पर, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा आयोजित बैठक के संबंध में संस्कृत में एक प्रेस विज्ञप्ति प्रसारित कर रहा है ।