जिनेवा (स्विटजरलैंड) – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने संभावना व्यक्त की है कि वर्तमान में पूरे संसार में ३ करोड २० लाख से भी अधिक कोरोना संक्रमित रोगी हैं । बाजार में कोराना प्रतिबंधक टीका आने तक पूरे विश्व में २० लाख कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हो सकती है ।
WHO says 2 million coronavirus deaths is 'not impossible' as world approaches 1 million https://t.co/4HQzpj7PQC
— MSN Canada (@MSNca) September 25, 2020
कोरोना संक्रमण होने से अभी तक अमेरिका में २ लाख से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है, तो भारत में ९३ सहस्र से भी अधिक रोगियों की मृत्यु हो चुकी है । ब्राजील में ४० सहस्र से अधिक, तो रूस में २० सहस्र से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । अमेरिका में ७० लाख से अधिक रोगी हैं, तो भारत में कुल रोगियों की संख्या ५९ लाख तक पहुंच गई है ।