कोरोना की दूसरी लहर के संकेत मिलने के कारण ब्रिटेन में एक बार पुन: मुक्त संचार प्रतिबंधित

लंदन – ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर आने के संकेत हैं । ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो मरने वालों की संख्या बढ सकती है । इस समय कोरोना से बाधित रोगियों की संख्या बढ रही है, और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉन्सन ने २४ सितंबर को रात १० बजे से सभी पब, बार और होटलों को बंद करने के आदेश दिए हैं । यदि संभव हो, तो लोगों को घर से काम करने के लिए कहा गया है ।

(सौजन्य : Guardian News)

जॉन्सन ने आगे कहा कि यदि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नहीं आया, तो आगे के निर्णय लेने होंगे । हम बडी संख्या में प्रतिबंध लगाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं । यदि जीवनशैली में बदलाव और नए उपाय कारगर होते हैं, तो कठोर प्रतिबंधों की स्थिति नहीं आएगी । एसोसिएटेड प्रेस द्वारा ऐसा सूचित किया गया है ।