भारत को चीन की इस चालाकी के विरुद्ध सभी देशों को एकजुट करने की पहल करके उन्हें चीन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बाध्य करना चाहिए !
बीजिंग (चीन) – चीनी शहर वुहान के सारे कारोबार, जिसने दुनिया को कोरोना की खाई में डुबो दिया है, पहले की ही तरह सुचारु रूप से चल रहे हैं । वुहान में स्कूल, कॉलेज और नाइट क्लब भीआरंभ हो गए हैं । यह विशेष है कि यहां कोई भी नागरिक न तो मास्क नहीं पहनता और न ही सामाजिक दूरी का पालन करता है । वुहान के जिस मांस बाजार में कोरोना विषाणु मिला था वह बाजार पहले से ही खुल चुका है ।
#InPhotos | No masks. No social distancing. People in Wuhan gear up to party while the rest of the world grapples to deal with the pandemic. https://t.co/KODSWWU8m7
— News18.com (@news18dotcom) September 22, 2020
चीन में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण बहुत कम हुआ है । चीनी सरकार ने दावा किया है कि पिछले ३३ दिनों में वुहान में कोई कोरोना रुग्ण नहीं मिला है ।