रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरभाष कर महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की !

नई देहली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरभाष किया । इस अवसरपर इन दोनों में विशेष तथा विशेषाधिकार से युक्त सुरक्षा के संबंध में भागीदारी को अधिक सशक्त बनाने सहित अन्य महत्त्वपूर्ण सूत्रों पर चर्चा हुई । इन नेताओं के बीच चीन के संदर्भ में चर्चा हुई है अथवा नहीं, इस संदर्भ में जानकारी नहीं मिल सकी है । पुतिन द्वारा स्वयंदूरभाष कर की गई इस चर्चा का भारत और चीन के मध्य उत्पन्न तनाव के परिप्रेक्ष्य में बहुत महत्त्व है ।

इस चर्चा के संदर्भ में विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को सशक्त बनाने की दृष्टि से व्यक्तिगत पहल के लिए पुतिन की प्रशंसा की तथा उन्हें द्विपक्षीय चर्चा के लिए भारत आने का निमंत्रण भी दिया । अब दोनों देश इस चर्चा के लिए दिनांक निश्चित करेंगे ।