उत्तर प्रदेश में ‘उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स’ की स्थापना

बिनावॉरंट जांच कर किसी को भी गिरफ्तार करने के अधिकार

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स’ नाम से एक नए विशेष सुरक्षा बल की स्थापना की है । इस सुरक्षा बल को ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ (‘सी.आई.एस.एफ.) की भांति अधिकार होंगे । इस सुरक्षा बल को बिनावॉरंट जांच करने और किसी को भी गिरफ्तार करने के अधिकार दिए गए हैं । यह नया सुरक्षा बल राज्य के उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों, प्रशासनिक कार्यालयों, तीर्थस्थानों, मेट्रो, हवाई अड्डों, बैंकों, वित्तिय संस्थानों और औद्योगिक संस्थाओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा । इस सुरक्षा बल की ५ बटालियन के लिए १ सहस्र ७०० करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें वेतन, भत्तों और अन्य सुविधाओं का समावेश है ।