
नई देहली- सांस लेने में कष्ट होने के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को १२ सितंबर की रात ११ बजे पुनः ‘एम्स’ चिकित्सालय में भरती किया गया है । चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है । बताया गया है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है । पिछले डेढ महीने में अमित शाह को तीन बार चिकित्सालय में भरती करना पडा है । उन्हें २ अगस्त को कोरोना का संक्रमण हुआ था । कुछ दिनों पश्चात उनकी कोरोना की जांच नकारात्मक (निगेटिव) आई थी ।
Home Minister Amit Shah ji has been again admitted in Delhi's AIMS after 2 weeks of being discharged. Let's all pray for his speedy recovery #HomeMinister #AmitShah #AIMS #Getwellsoon @AmitShah @AmitShahOffice pic.twitter.com/muXdlBJAce
— News Now Nation (@NewsNowNation) September 13, 2020