|
कन्नूर (केरल)- पोन्नियम बम विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए । घायल हुए लोग माकप के कार्यकर्ता थे, जो बम बनाते समय हुए विस्फोट में घायल हुये थे । जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना स्थल से पुलिस ने कुछ ‘स्टील बम’ बरामद किये हैं ।
#Breaking | Blast reported at an illegal bomb manufacturing unit at Kannur in Kerala. Several people have been injured & dozens of powerful steel bombs have been recovered from the spot.
Vivek K with details. pic.twitter.com/ShUMzROne6
— TIMES NOW (@TimesNow) September 4, 2020
पोन्नियम और उसके आसपास का भाग माकपा का गढ माना जाता है । इसके पूर्व भी इस प्रकार बम विस्फोट की घटनाएं सामने आई थी । उसमें माकपा के कार्यकर्ता घायल हुए थे।