कन्नूर (केरल) में बम बनाते समय हुए धमाके में मापक कार्यकर्ता घायल ।

  • मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के कार्यकर्ता बम बना रहे थे, यह स्पष्ट होते हुए भी माकपा पर बंदी लगाने की मांग क्यों नही की जाती ?
  • सनातन पर बन्दी की मांग करने वाले प्रगतिवादी, निधर्मीवादी, साम्यवादी, समाजवादी आदि माकपा के विषय में अपना मुह क्यों नही खोल रहे हैं ? क्या ‘माकपा कार्यकर्ता जो बम बना रहे थे वे उसका उपयोग चीन और पाकिस्तान के विरुद्ध करने वाले थे’, उन्हे ऐसा लगता है ?
  • केरल में माकपा सरकार के होने से उन पर कोई कार्यवाई नही होगी, ये सच है।

कन्नूर (केरल)- पोन्‍नियम बम विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए । घायल हुए लोग माकप के कार्यकर्ता थे, जो बम बनाते समय हुए विस्फोट में घायल हुये थे । जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना स्थल से पुलिस ने कुछ ‘स्टील बम’ बरामद किये हैं ।

पोन्‍नियम और उसके आसपास का भाग माकपा का गढ माना जाता है । इसके पूर्व भी इस प्रकार बम विस्फोट की घटनाएं सामने आई थी । उसमें माकपा के कार्यकर्ता घायल हुए थे।