‘रक्षा विभाग में अधिकाधिक संख्या में अल्पसंख्यकों को भर्ती करें’ ऐसी मांग करनेवाले धर्मनिरपेक्षतावादी इस पर क्या कहना चाहेंगे
महाराष्ट्र राज्य में पुलिस बल में अल्पसंख्यकों की संख्या बढाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जानेवाला है । कर्नाटक की यह घटना देखकर, ये लोग किस प्रकार के कार्य करेंगे, इसे ध्यान में लेकर महाराष्ट्र सरकार अभी से सतर्क रहे !
दावणगेरे (कर्नाटक) – सामाजिक माध्यमों में देशविरोधी पोस्ट करने के प्रकरण में यहां के बसवनगर पुलिस थाने का पुलिस सिपाही सनाउल्ला की जांच करने का आदेश दिया गया है । सनाउल्ला को इस प्रकार की पोस्ट करने के प्रकरण में वर्ष २०१४ में निलंबित किए जाने की बात बताई जा रही है । (उसी समय इस पुलिस सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की गई होती, तो आज यह स्थिति न आती !- संपादक) सनाउल्ला ने ‘२००८ बैच पुलिस टीम’ नामक वॉट्स एप समूह में ‘पॉवर ऑफ पाकिस्तान’ नाम से पोस्ट की है । (भारत का खाना और पाकिस्तान का गुणगान करना ही धर्मांधों का वास्तविक स्वरूप है । ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेजें – संपादक)