हिन्दूद्वेषी कांग्रेस की नेता अर्चना डालमिया ने क्रांतिकारी स्वतंत्रतावीर सावरकर पर कीचड उछाला

(कहती हैं) ‘सावरकर को वर्ष १९२४ में अंग्रेजों से प्रतिमाह ६० रुपए किसलिए मिलते थे ?’

  • स्वयं आरामदायक जीवन जीनेवाले कांग्रेस के तत्कालीन और विद्यमान नेताओं के सामने देश के लिए सबकुछ त्यागनेवाले क्रांतिकारियों का क्या मोल ? ऐसी हिन्दूद्वेषी कांग्रेस काल के प्रवाह में नामशेष होगी और सावरकर अजरामर होंगे, इसे कांग्रेस ध्यान में ले !
  • स्वतंत्रतावीर सावरकरजी पर कीचड उछालने से पहले चीन ने राजीव गांधी फाऊंडेशन को किसलिए पैसे दिए थे ?, कांग्रेस के नेताओं को यह भी बताना चाहिए !
अर्चना डालमिया

नई देहली – कांग्रेस की नेता अर्चना डालमिया ने ट्वीट कर यह प्रश्न उठाया है कि सावरकर को वर्ष १९२४ में अंग्रेज सरकार से ६० रुपए निवृत्तिवेतन किसलिए मिलता था ?