चीनी प्रतिष्ठानों द्वारा अपने उत्पादोंपर ‘मेड इन पी.सी.आर्’ लिखकर उत्पादों की भारत में बिक्री

भारतियों के साथ धोखाधडी करने की चीन की नई योजना

 केंद्र सरकार इसका तत्काल संज्ञान लेकर ऐसे वस्तुओं के विरुद्ध कार्यवाही करे और जनता को सतर्क करें !

नई देहली – चीन के साथ लद्दाख के संघर्ष के उपरांत संपूर्ण देश में जहां चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है, वहां चीन नई युक्तियां चलाकर भारतीय लोगों के साथ धोखाधडी कर रहा है, यह बात सामने आई है ।

      स्वयं को भारतीय कहलानेवाला प्रतिष्ठान ‘बोट’ भारतियों के साथ धोखाधडी कर रहा है । चीन से जिन वस्तुओं का आयात किया जाता है, उसपर ‘मेड इन चाईना’ लिखा होता है । अब वहां ‘मेड इन पी.आर्.सी.’ लिखा जा रहा है । ‘पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाईना’ इसका अर्थ है । इसके कारण ‘यह चीनी उत्पादन है’, यह भारतीय ग्राहकों के ध्यान में नहीं आता । इस पर एक ग्राहक ने ट्वीट कर प्रतिष्ठान के ट्वीटर खाते पर इसका स्पष्टीकरण पूछने पर उन्होंने ‘हम १०० प्रतिशत भारतीय हैं । हम भारतीय लोगों को ही नौकरियां देते हैं और अन्य प्रतिष्ठानों की भांति हम चीन को पैसे नहीं भेजते ।’, यह उत्तर दिया है ।