राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑनलाइन सुनवाई के समय वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन द्वारा धूम्रपान

 धवन को दिया गया ‘वरिष्ठ अधिवक्ता’ का सम्मान वापस लेने के लिए याचिका प्रविष्ट

अधिवक्ता राजीव धवन श्रीरामजन्मभूमि के अभियोग में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता थे और उन्होंने सुनवाई के समय ही सर्वाेच्च न्यायालय में श्रीरामजन्मभूमि का मानचित्र फाड डाला था । अब वह साफ साफ धूम्रपान कर रहे हैं । इसलिए ऐसों को ‘वरिष्ठ’ कहना ‘वरिष्ठ’ शब्द का कोरा अपमान है !

अधिवक्ता राजीव धवन

नई देहली – राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑनलाइन सुनवाई के समय धूम्रपान करनेवाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन को दिया गया वरिष्ठ का सम्मान वापस लिया जाए, सर्वाेच्च न्यायालय में ऐसी याचिका प्रविष्ट की गई है । अधिवक्ता राजीव धवन का धूम्रपान करते हुए वीडियो प्रसारित होने के उपरांत मानवाधिकार कार्यकर्ता राशिद पठान ने यह याचिका प्रविष्ट की है । अधिवक्ता धवन को न्यायाधीश महेंद्र गोयल ने धूम्रपान की आदत छोडने के लिए कहा था तथा धवन ने उसे मान्य किया था । (धूम्रपान करनेवालों पर कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए, ऐसी जनता की अपेक्षा है ! – संपादक)