मुसलमानबहुल देशों में हिन्दुआें और उनके मंदिरों की दुरावस्था जानिए ! इस संबंध में भारत के साम्यवादी, आधुनिकतावादी, धर्मनिरपेक्षतावादी कभी मुंह नहीं खोलते, यह ध्यान में रखिए !
चितगांव (बांग्लादेश) – चितगांव जनपद स्थित सटकनिया के दक्षिण धर्मापुरी मघदेश्वरी मंदिर में धर्मांधों द्वारा १ अगस्त को गोमांस फेंककर अनादर किया गया और हिन्दुआें की धार्मिक भावनाएं आहत की गईं । इसके साथ ही इस गोमांस से निकला हुआ रक्त रंगमति स्थित हिन्दुआें की दुकान में छिडका गया । ‘वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन’ की बांग्लादेश शाखा ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए इस प्रकरण में संलिप्त अपराधियों को खोजकर उन्हें तुरंत बंदी बनाने एवं कठोर दंड देने की मांग की है ।