राम मंदिर भूमिपूजन परिसर में अन्‍य धर्मावलंबियों को प्रवेश न दिया जाए !- हिन्‍दू महासभा की ओर से सर्वोच्‍च न्‍यायालय में याचिका !

लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – ५ अगस्‍त २०२० को अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन होनेवाला है; किंतु भूमि पूजन के समय अन्‍य धर्मावलंबियों को चाहे वे पत्रकार, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता अथवा कोई राजनीतिज्ञ ही क्‍यों न हों, उन्‍हें प्रवेश न दिया जाए, एक याचिका के माध्‍यम से अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय में यह मांग की है ।

शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि पाक के द्वारा आतंकवादी आक्रमण करने की धमकियां दी जा रही हैं । इस बात को ध्‍यान में रखकर यह याचिका दाखिल की गई है । अन्‍य धर्मावलंबी, देश एवं जग के मंदिरों, उसी प्रकार सनातन धर्म को हानि पहुंचाने के कार्य करते हैं, उसमें समाजवादी एवं विशिष्‍ठ पंथ के लोग सहभागी हैं । ऐसे लोगों को प्रवेश देने से प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ की सुरक्षा को संकट हो सकता है ।