अफगानिस्‍तान के ७०० सिक्‍ख और हिन्‍दुआें को भारत लाया जाएगा !

निरंतर हो रहे आतंकी आक्रमणों के कारण लिया गया निर्णय

अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और बांगला देश पहले भारत के ही अंग थे और वहां बडी संख्‍या में हिन्‍दू रहते थे; परंतु अब धर्मांधों के कारण वहां हिन्‍दुआें का नरसंहार हो रहा है । ऐसी स्‍थिति में वहां के हिन्‍दुआें को भारत में शरण देने के साथ ही हिन्‍दुआें पर अत्‍याचार करनेवाले वहां के आतंकियों को भी भारत को पाठ पढाए, ऐसी अपेक्षा !

नई देहली – अफगानिस्‍तान में धर्मांध और जिहादी आतंकियों द्वारा वहां के सिक्‍ख और हिन्‍दुआें पर हो रहे आक्रमणों के कारण वहां के ७०० सिक्‍ख और हिन्‍दुआें को भारत सरकार भारत लाकर शरण देनेवाली है । इसके अंतर्गत उन्‍हें बहुत शीघ्र देहली लाने का प्रबंध किया जाएगा ।

अफगानिस्‍तान के सिक्‍ख नेता निदान सिंह सचदेव को छोडा गया ।

अफगानिस्‍तान के सिक्‍ख और हिन्‍दुआें के नेता निदान सिंह सचदेव को छोडा गया है । २२ जून को तालिबानी आतंकियों ने उनका अपहरण किया था । निदान सिंह वर्ष १९९२ से अपने परिवार सहित देहली में रह रहे थे और ३ महीने पूर्व ही वे अफगानिस्‍तान गए थे, जहां से उनका अपहरण कर लिया गया था ।