रेल विभाग द्वारा चीनी प्रतिष्‍ठान को आवंटित ४७१ करोड रुपए का ठेका रद्द

नई देहली – भारतीय रेल विभाग द्वारा सिग्‍नल एवं दूरसंचार के कामों के लिए चीनी प्रतिष्‍ठान ‘बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाईन इंस्‍टीट्‍यूट ऑफ सिग्‍नल एंड कम्‍युनिकेशन’ को आवंटित ४७१ करोड रुपए का ठेका रद्द करने का निर्णय लिया गय । अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के कानपुर से मुगलसराय की ४१८ कि.मी. दूरी के मार्ग पर यह काम प्रस्‍तावित था । उक्‍त प्रतिष्‍ठान को यह ठेका वर्ष २०१६ में आवंटित किया गया था; परंतु ४ वर्ष तक उसने केवल २० प्रतिशत काम ही पूरा किया । निर्धारित समयसीमा में काम न करने से इस प्रतिष्‍ठान को रद्द कर दिया गया ।