नई देहली – भारत ने कुछ समय पूर्व ही चीन के ६९ ‘ऍप्स’ पर प्रतिबंध लगाया है । अब भारतीय सेना ने सैनिकों को फेसबुक, टिक-टॉक, ट्रू कॉलर, इंस्टाग्राम सहित ८९ ‘ऍप्स’ हटाने का आदेश दिया है ।
Indian Army has asked its personnel to delete 89 apps from their smartphones including Facebook, TikTok, Truecaller and Instagram to plug leakage of information: Indian Army Sources pic.twitter.com/l23Lu5ndNh
— ANI (@ANI) July 8, 2020
इन ‘ऍप्स’ द्वारा चीन उनकी जानकारी चुरा रहा है, यह कहते हुए आदेश दिया गया है । इसके साथ ही समाचार देनेवाले ‘ऍप’ ‘डेली हंट’ को भी हटाने हेतु कहा गया है ।