भगवान श्रीकृष्ण को ‘व्यभिचारी’ और ‘उन्मत्त’ कहनेवाली अंग्रेजी समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की महिला पत्रकार सृष्टि जसवाल निलंबित

ऐसों को केवल निलंबित नहीं, अपितु नौकरी से हटा देना चाहिए !

सृष्टि जसवाल

नई देहली – भगवान श्रीकृष्ण को ‘व्यभिचारी’ और ‘उन्मत’ कहनेवाली अंग्रेजी समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की महिला पत्रकार सृष्टि जसवाल को इस दैनिक समाचार पत्र ने निलंबित कर दिया है । दूसरी ओर सृष्टि ने सामाजिक माध्यम ‘ट्वीटर’ और ‘इंस्टाग्राम’ पर स्वयं का खाता भी बंद कर दिया है । ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ ने ट्वीट कर बताया है कि, ‘हिन्दुस्तान टाइम्स सृष्टि के विचारों का समर्थन नहीं करता । यह उसका व्यक्तिगत वक्तव्य है ।’

भाजपा के नेता गौतम अग्रवाल ने इस संबंध में शिकायत करते हुए इस दैनिक समाचार पत्र से पूछा था कि ‘सृष्टि पर क्या कार्रवाई करनेवाले हैं ?’ (यदि गौतम अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत की थी, तो अभी तक उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? – संपादक)

(कहती हैं) ‘पौराणिक कथाओं में पढा था !’ – सृष्टि जसवाल

सृष्टि जसवाल का कहना है कि, ‘उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की जानकारी हिन्दुओं की पौराणिक कथाओं में पढी है ।’ (हिन्दुओं की किसी भी पौराणिक कथा में भगवान श्रीकृष्ण के बारे में कहीं भी ऐसा कुछ नहीं कहा गया है । इस प्रकार साफ झूठ बोलनेवाली सृष्टि को बंदी बनाकर उन्हें कठोर दंड देने के लिए सरकार को प्रयत्न करने चाहिए ! – संपादक)