इस वर्ष लालबाग के राजा गणेशोत्सव न मनाने के विषयपर पत्रकार राजदीप सरदेसाई का द्वेष से भरा ट्वीट
- देव, धर्म, उत्सव आदि का तनिक भी ज्ञान होता, तो राजदीप सरदेसाई ऐसा वक्तव्य कभी नहीं देते ! परंतु स्वयं को अधिक आधुनिकतावादी होने का दावा करनेवाले तथाकथित पत्रकारों में से एक सरदेसाई का ‘सिर’ हिन्दू-विरोध से कितना भरा पडा है, यही इससे ध्यान में आता है !
- सऊदी अरब ने भी इस वर्ष समस्त विश्व के मुसलमानों के लिए हज यात्रा का आयोजन न करने का निर्णय लिया है । इस निर्णयपर राजदीप सरदेसाई इस प्रकार का वक्तव्य देने का साहस कभी नहीं दिखाएंगे; क्योंकि ‘उसके परिणाम क्या हो सकते हैं’, इससे वे भलीभांति अवगत होंगे !
नई देहली – पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर यह कहा, ‘इस वर्ष लालबाग के राजा (मुंबई के लालबाग के श्री गणेश जी) नहीं आएंगे । कोरोना के कारण मुंबई की अनेक वर्ष की पुरानी परंपरा को भी रद्द करना पडा । विचार कीजिए कि अब भगवान ने भी इस महामारी के सामने हार मान ली है । इस वर्ष लालबाग के राजा गणेशोत्सव को नहीं मनाया जाएगा ।’
Breaking now: no Lalbaug cha raja this year: the great Ganesh Chaturthi tradition of Mumbai is gone in corona year! Guess even the Gods have to bow before a pandemic! इस्स साल Lalbaug चा राजा नहीं मनाया जाएगा!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 1, 2020
राजदीप सरदेसाई के ट्वीट का शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उत्तर देते हुए कहा है कि ‘लालबाग के राजा ने महामारी के सामने हार नहीं मानी है, अपितु समाज का यह मार्गदर्शन किया है कि किस प्रकार ‘प्लाज्मा’ (रक्त में समाहित एक घटक) दान शिविरों का आयोजन कर इस महामारी के विरुद्ध लडा जा सकता है । जब आप लालबाग के राजा तथा उनके उत्सव का आंशिक ज्ञान रखते हैं, तो ट्वीट भयानक होते हैं ।’