नई देहली – योगऋषि रामदेवबाबा के ‘पतंजली योगपीठ’ द्वारा बनाई गई कोरोना से संबंधित ‘कोरोनिल’ औषधि को अंत में केंद्र सरकार ने मान्यता दे दी है । ‘यह औषधि कोरोना से पीडितों को ठीक करने के लिए नहीं बेची जा सकती, अपितु वह रोगप्रतिरोधक क्षमता बढानेवाली औषधि के रूप में बेची जा सकेगी’, ऐसी अनुमति सरकार ने दी है ।
.@moayush के विवाद की पूर्णाहुति!
The resolution of AYUSH controversy, finally! @yogrishiramdev pic.twitter.com/TkZGkghWiQ— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 24, 2020
आयुष मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई है । पतंजली ने इससे पूर्व दावा किया था कि ‘कोरोनिल औषधि से कोरोना का रोगी ठीक हो जाता है ।’