रोगप्रतिरोधक क्षमता बढानेवाली औषधि के रूप में पतंजली की ‘कोरोनिल’ को आयुष मंत्रालय द्वारा मान्यता

नई देहली – योगऋषि रामदेवबाबा के ‘पतंजली योगपीठ’ द्वारा बनाई गई कोरोना से संबंधित ‘कोरोनिल’ औषधि को अंत में केंद्र सरकार ने मान्यता दे दी है । ‘यह औषधि कोरोना से पीडितों को ठीक करने के लिए नहीं बेची जा सकती, अपितु वह रोगप्रतिरोधक क्षमता बढानेवाली औषधि के रूप में बेची जा सकेगी’, ऐसी अनुमति सरकार ने दी है ।

आयुष मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई है । पतंजली ने इससे पूर्व दावा किया था कि ‘कोरोनिल औषधि से कोरोना का रोगी ठीक हो जाता है ।’