‘जॉन्सन एंड जॉन्सन’ प्रतिष्ठान द्वारा त्वचा गोरी करने की क्रीम का उत्पादन न करने का निर्णय

  • यह निर्णय ऐसी क्रीम बनानेवाले प्रत्येक प्रतिष्ठान को लेना चाहिए; क्योंकि ‘किसी भी ‘क्रीम’ से त्वचा गोरी नहीं होती’, यह सत्य होते हुए भी जनता को इस प्रकार ठग कर करोडों रुपए कमाना अपराध ही है । सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए !
  • जिस विदेशी ‘जॉन्सन एंड जॉन्सन’ प्रतिष्ठान के उत्पादनो से अनेक लोग कर्करोग (कैंसर) जैसी गंभीर बीमारी से पीडित हो गए तथा उसे संबंधितों को क्षतिपूर्ति देनी पडी, ऐसे प्रतिष्ठान पर भारत में प्रतिबंध ही लगाना चाहिए !

नई देहली – विदेशी प्रतिष्ठान ‘जॉन्सन एंड जॉन्सन’ ने ‘स्किन व्हाइटनिंग क्रीम’ अर्थात चेहरा गोरा बनानेवाली ‘क्रीम’ का उत्पादन और बिक्री न करने का निर्णय लिया है । भारत में इस प्रतिष्ठान की ‘क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस’ नामक क्रीम लोकप्रिय है । इस प्रतिष्ठान पर वंशभेद द्वारा असमानता फैलाए जाने का आरोप लगाया जा रहा है । इसलिए उसने उक्त निर्णय लिया है ।