पुरी (ओडिशा) – सर्वोच्च न्यायालय ने इस वर्ष कोरोना संकट के कारण भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा के लिए अनुमति को अस्वीकार किए जाने के विरोध में ‘श्रीजगन्नाथ सेना’ एवं ‘श्रीक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी’ संगठनों ने ‘पुरी बंद’ की घोषणा की थी । उसके अनुसार सवेरे ६ बजे से १२ घंटोंतक के लिए यह नगर बंद था ।
‘रथयात्रा नहीं निकाली गई, तो परंपराओं का पालन कैसे होगा’, इस संदर्भ में ‘श्रीजगन्नाथ मंदिर समिति’ के सदस्य पुरी पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी का मार्गदर्शन लेंगे ।