नई देहली – योगऋषि बाबा रामदेवजी ने यह दावा किया है कि, पतंजली की ओर से कोरोना विषाणुपर जडी-बूटियों से टीका बनाया जा रहा है । कोरोना विषाणु के लिए अश्वगंधा और गिलोय के द्वारा परिणामकारी चिकित्सा की जा सकती है ।
योगऋषि बाबा रामदेवजी ने कहा कि,
१. आयुर्वेद में मनुष्यों के लिए संकटकारी कोरोना की चिकित्सा करने की शक्ति है । इस बीमारी को मूलतः ठीक किया जा सकता है ।
२. शरीर में कोरोना विषाणु के प्रवेश किए जाने के उपरांत वह संपूर्ण शरीर की रचना को ही बिगाड देता है । यह विषाणु बहुत तेजी के साथ अपनी संख्या में वृद्धि कर संपूर्ण शरीर में फैल जाता है और इसके कारण अधिकाधिक कोशिकाओंपर इसका परिणाम होता है । इस संक्रमण की शृंखला तोडने में गिलोय १०० प्रतिशत परिणामकारी है । इस विषाणुपर पतंजली द्वारा बनाई गई औषधि के परीक्षण चल रहे हैं । शीघ्र ही उसके परिणाम सामने आएंगे । पतंजली का शोधकार्य पूर्ण हुआ है और बहुत शीघ्र ही इस शोध के निष्कर्ष विश्व के सामने रखे जाएंगे ।