हिन्दुत्वनिष्ठ नेता भरत वैष्णव की हत्या के प्रकरण में रशीद खान और अमजद सैयद गिरफ्तार

  • कांग्रेसशासित राजस्थान में हिन्दू असुरक्षित !
  • हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओं की बढती हत्याएं रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र ही आवश्यक !

जयपुर (राजस्थान) – हिन्दुत्वनिष्ठ नेता भरत वैष्णव की २७ मई २०२० को हत्या हो गई थी । इस प्रकरण में पुलिस ने रशीद खान और अमजद सैयद को बंदी बनाया है, ऐसी जानकारी सादडी पुलिस थाने के अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने दी है । आरोपियों से बंदूक और दो पहिया वाहन नियंत्रण में लिए गए हैं ।

इससे पूर्व हत्या के प्रकरण में आरोपी रशीद लंगडा और ईराक खान को बंदी बनाया था । पुलिस ने बताया कि पूछताछ करनेपर उनसे जानकारी मिली है कि यह हत्या पैसों के लेन-देन के कारण हुई है । आरोपियों ने भरत वैष्णव से मीठी मीठी बातें कर उन्हें अकेले जंगल में बुलाया । अकेले में मिलने के लिए आरोपी रशीद लंगडा ने भरत वैष्णव को भगवद्गीता की शपथ दी तथा स्वयं कुरान की शपथ ली । तत्पश्‍चात वैष्णव जंगल में पहुंचे । वहां रशीद लंगडा और उसके साथी रशीद खान, सत्तार, ईराक और गफूर खान पहले से ही उपस्थित थे । वैष्णव के वहां पहुंचते ही उन सभी ने वैष्णव पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी । इतना ही नहीं उन्होंने वैष्णव पर तलवार से भी वार किए । इसमें वैष्णव की मृत्यु हो गई । आरोपियों ने वैष्णव के सहकारी किशनदास की हत्या करने का भी प्रयत्न किया था; परंतु किशनदास वहां से भागने में सफल हो गए ।