कल यदि पाकसमर्थित आतंकवादी कश्मीर में कोई बडा आक्रमण करें तथा भारत उसके प्रत्युत्तर में कार्यवाई करे, तो इमरान खान यह कहने हेतु मुक्त हो जाएंगे कि हमने तो संसार को पहले ही यह बता दिया था । इसलिए ही वह बौखला रहे हैं !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – कश्मीर के हंदवाडा में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के अधिकारियों पर आक्रमण किया था । भारत ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में अशांति फैलाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है । इसके पश्चात इमरान खान ने ट्वीट किया है कि, वर्तमान में स्थिति तनावग्रस्त है । उसका लाभ उठाते हुए भारत द्वारा घुसपैठ होने का आरोप लगाने की संभावना है तथा इसकी आड लेकर भारत पाकिस्तान के विरोध में सैनिकी कारवाई कर सकता है ।
इमरान ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि, दोनों पक्षों में शाब्दिक विवाद प्रारंभ हो गया है । सीमा रेखा पर घुसपैठ होने का आरोप तथ्यहीन है तथा यह भारत की संकटदायी रणनीति का एक भाग है । कश्मीर में स्थानीय ही हिंसाचार कर रहे हैं । भारत के सत्ताधारी अर्थात भाजपा की नीतियों के कारण दक्षिण एशिया की शांति पर संकट आ सकता है । उससे पूर्व ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय कदम उठाए ।