भारत जैसे आध्यात्मिक धरोहर प्राप्त देश के लिए यह दृश्य लज्जास्पद !
नई देहली – यातायात बंदी में देश में ४ मई से मदिरा बिक्री की अनुमति मिलने के पश्चात सर्वत्र ही लोगों ने पंक्तियों में खडे रहकर बडी मात्रा में मदिरा खरीदी । अकेले उत्तर प्रदेश में मदिरा के २६ सहस्र दुकानों से १०० करोड रुपए की मदिरा बेची गई । राज्य में अन्य समयपर प्रतिदिन ७० से ८० करोड रुपए की मदिरा की बिक्री होती है ।
तो दूसरी ओर कर्नाटक राज्य में ४५ करोड रुपए की मदिरा बेची गई ।
देहली में मदिरापर ७० प्रतिशत कोरोना कर देना पडेगा
देहली सरकार ने मदिरा बिक्रीपर ७० प्रतिशत कोरोना कर लगाया है । हरियाणा सरकार ने भी इसी प्रकार से मदिरापर अतिरिक्त कर लगाया है । ४ मई को मदिराओं की दुकानें खोले जानेपर मदिरा खरीदने आए लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया था, जिसके कारण अनेक स्थानोंपर धांधली की स्थिति बनी थी । इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन ने अप्रसन्नता व्यक्त की, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि पुनः ऐसी स्थिति दिखाई दी, तो संपूर्ण परिसर को सील किया जाएगा । इसके आगे मदिराओं के दुकानों के सामने भीड करनेवाले और सडकोंपर हुडदंग मचानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।