पेरियामबलम (केरल) स्थित श्रीकृष्ण आश्रम में ध्वनिवर्धक से नामजप न करने की धर्मांधों की धमकी 

मुसलमानबहुल क्षेत्र में यह नहीं चलेगा, यह कहते हुए धमकी !

  • इस देश में गत अनेक दशकों से लाखों मस्जिदों पर लगे ध्वनिवर्धकों से दिन में ५ बार अजान सुनाई जा रही है, इस संबंध में बहुसंख्य हिन्दुओं ने कभी ऐसी धमकी नहीं दी है, तब भी हिन्दुओं पर सदैव आरोप लगाया जाता है कि वे मुसलमानों पर अत्याचार कर रहे हैं, यह ध्यान में रखें !
  • देश के मुसलमानबहुल क्षेत्र में हिन्दुओं के देवता का नामजप किया तो नहीं चलता, क्या इसे धर्मनिरपेक्षता कह सकते हैं ? देश में केवल हिन्दू ही धर्मनिरपेक्षता का पालन करें, क्या ऐसा नियम है ?

थ्रीशूर (केरल) – थ्रीशूर जनपद के पेरियामबलम गांव में हिन्दुओं का श्रीकृष्ण आश्रम है । वहां प्रतिदिन ध्वनिवर्धक से नामजप किया जाता है । २ मई को दो धर्मांध युवक दोपहिया वाहन से आश्रम में आए । उन्होंने आश्रम में नामजप कर रहे साधकों को धमकी दी कि ध्वनिवर्धक पर नामजप न करें । (हिन्दूद्वेषी साम्यवादियों के राज्य में धर्मांध हिन्दुओं के साथ उद्दंडता पूर्वक व्यवहार करते हैं, इसमें आश्‍चर्य क्या है ? – संपादक) वे यह भी बोले कि यह मुसलमानबहुल क्षेत्र है । यहां ऐसा नहीं चलेगा ।

इस धमकी के संबंध में आश्रम के सचिव ने पुलिस में शिकायत की है ।