Attack On Hindus : गोपालगंज (बिहार) में मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हिन्दुओं पर मस्जिद से घातक हमला

एक हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज (बिहार) – यहां के इजमाली गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने गए भक्तों पर कट्टरपंथी मुसलमानों ने घातक हमला किया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। गोपालगंज और सिवान जिलों की पुलिस बड़ी संख्या में गांव में तैनात है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से ३ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पहले पथराव, फिर लाठियों और धारदार हथियारों से हमला।

बदरजिमी गांव के कुछ हनुमान भक्त पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। २० मार्च को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह और रथयात्रा आयोजित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए प्रचार और निधि संग्रह किया जा रहा है। इसी संदर्भ में जब भक्तों का एक समूह सिवान जिले के इजमाली गांव पहुंचा, तो उन पर अचानक हमला कर दिया गया। घायल हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि जब हम मुसलमानों की मस्जिद के पास पहुंचे, तब वहां से हमले की घोषणा की गई और तुरंत ही पथराव और लाठियों से हम पर हमला किया गया। कुछ मुसलमानों ने धारदार हथियारों से भी हमला किया। (मस्जिदों में इसका भंडार होता है, ऐसा अब तक की घटनाओं से प्रतीत होता है। ऐसी मस्जिदों को सरकार ताला क्यों नहीं लगाती ? – संपादक) इस हमले में मीरगंज के निवासी नितीश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भगवा वस्त्र पहनने के कारण किया गया हमला !

घायल हिन्दुओं ने यह भी आरोप लगाया है कि हमने भगवा कपड़े पहने थे; इसलिए हमें निशाना बनाया गया। इस हमले के पीछे धार्मिक कट्टरता और पूर्वनियोजित षडयंत्र होने का संदेह है।

संपादकीय भूमिका 

  • बहुसंख्यक हिन्दुओं के देश में हिन्दुओं पर मस्जिदों से लगातार हमले होते हैं और सरकार ऐसे स्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं करती, यह उन्हें चुनने वाले हिन्दुओं के लिए शर्मनाक है !
  • हिन्दुओं की रक्षा करने वालों और धर्मांधों पर कड़ी कार्रवाई करने वालों को हिन्दू कब चुनेंगे ?