Shiv Sena Leader Murder Case : मोगा (पंजाब) : शिवसेना नेता की हत्या करने वाले तीन अपराधी मुठभेड के बाद गिरफ्तार

घायल आरोपी

मोगा (पंजाब) – यहां शिव सेना (शिंदे गट) नेता मंगत राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई । पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी । १४ मार्च की रात पुलिस की तीनों हत्यारों से मुठभेड हो गई । इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों अरुण गुरप्रीत सिंह, अरुण बब्बू सिंह और राजवीर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड में आरोपी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए मलोट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस का दावा है कि हत्या आपसी विवाद के कारण हुई है ।

संपादकीय भूमिका 

सरकार को उन पर शीघ्र ही न्यायालय में मुकदमा चलाकर फांसी का दंड दिलाने का प्रयास करना चाहिए ! ऐसी दंड मिलने के बाद ही अन्य अपराधी भी डरेंगे !