Land Jihad : जवखेडे खालसा (अहिल्यानगर) स्थित कनीफनाथ मंदिर की बहुमूल्य भूमि पर धर्मांधों द्वारा भूमि जिहाद !

अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों की भूख हड़ताल, प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद भूख हडताल समाप्त !

मंदिर की बहुमूल्य भूमि पर बना अनाधिकृत ‘होटल सावन’

पाथर्डी (अहिल्यानगर जिला) – शेख गनीभाई, शेख अब्बास सरदार बाबा और शेख जमादार ने जवखेड़े खालसा में कनोबा उपाख्य कनीफनाथ मंदिर की भूमि पर एक अनधिकृत ‘होटल सावन’ का निर्माण किया, और अब भी उस क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण चल रहा है ।

मंदिर की बहुमूल्य भूमि पर बनाया अनाधिकृत ‘होटल सावन’

१४ जनवरी को स्थानीय अमोल वाघ और ग्रामीणों ने राजस्व, पुलिस और ग्राम पंचायत प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर निर्माण हटाने की मांग की; लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने ४ मार्च से पाथर्डी तहसील कार्यालय पर आमरण अनशन आरंभ कर दिया । (यह लज्जाजनक है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ग्रामीणों को भूख हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा है ! भूमि जिहाद के विरुद्ध संगठित होकर लड़ने वाले ग्रामीणों का कार्य सराहनीय है ! – संपादक)

मंदिर परिसर में अनाधिकृत निर्माण चल रहा है

भूख हड़ताल के तीसरे दिन, यानी ६ मार्च को, तहसीलदार ने इस पर ध्यान दिया और स्थानीय सरपंच और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अनधिकृत निर्माण करने वालों को नोटिस देने का आदेश दिया । ग्राम पंचायत के नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित पक्ष ३० दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण दें अथवा स्वयं निर्माण हटा लें, अन्यथा कानूनी कार्यवाई की जाएगी । प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी ।

आमरण अनशन पर ग्रामीण

संपादकीय भूमिका 

तुम्हें ऐसा उपवास क्यों करना पड़ता है ? क्या प्रशासन उस समय सो रहा था जब अनाधिकृत होटल और निर्माण कार्य हो रहे थे ? देश में धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा जारी इस ‘भूमि जिहाद’ को रोकने के लिए कानून बनाने की आवश्यकता है ।