Bihar BJP MLA’s Appeal To Muslims : होली के दिन मुसलमान घर पर ही रहे अथवा बाहर निकलने पर यदि कोई रंग लगाता है, तो बुरा न मानें !

बिहार में भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल द्वारा आवाहन

भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

पाटलीपुत्र (बिहार) – उत्तरप्रदेश के संभल जिले के मुख्य पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने मुसलमानाें को घर पर ही रह कर नमाजपठन करने का परामर्श दिया है । बिहार भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस परामर्श का समर्थन किया है । पत्रकारों से बोलते समय हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने जो कुछ कहा है वह निश्चित रूप से १०० प्रतिशत उचित है । मैं बिहार में भी ऐसा आवाहन करता हूं कि पूरे वर्ष में कुल मिला कर ५२ शुक्रवार होते हैं । इस समय होली शुक्रवार को ही है । मुसलमानों को इस दिन घर पर ही रहना चाहिए अथवा यदि वे बाहर निकले ताे विशाल मन से निकलें ताकि किसी ने रंग लगाया, तब भी बुरा नहीं लगना चाहिए । मूलत: वे लोग ही होली की पृष्ठभूमि पर रंग तथा पिचकारी आदि वस्तुएं बिक्री करते हैं; परंतु यही रंग लगा तो हिंसा करते हैं, यह भी समझना चाहिए ।

जनता दल (संयुक्त) पक्ष के नेता तथा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा आपत्ति

बिहार सरकार के मंत्री तथा जनता दल (संयुक्त) के नेता अशोक चौधरी ने विधायक हरिभूषण ठाकुर के वक्तव्य पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह देश सभी का है, यहां प्रत्येक धर्म के लोग एक-दूसरे के त्योहार तथा उत्सव आनंद से मनाते हैं । इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हाेती । भाजपा के विधायक को ऐसे वक्तव्य टालने चाहिए । यह उनका व्यक्तिगत मत है । उनका हमारी सरकार से कुछ भी संबंध नहीं है ।