Aurangzeb Tomb : हम भी यही सोचते हैं कि औरंगजेब का मकबरा उखाड फेंकना चाहिए ! – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

जानकारी है कि कांग्रेस के काल में मकबरे को संरक्षण मिला था ।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई – समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा था कि ‘औरंगजेब क्रूर प्रशासक नहीं था’ । इसके बाद भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि ‘औरंगजेब की कब्र को उखाड फेंकना चाहिए । ‘इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हम भी ऐसा ही लगता है ।” केवल कुछ बातें कानून द्वारा करनी पडती हैं; क्योंकि वह कब्र संरक्षित है । “कांग्रेस काल में उस मकबरे को एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) द्वारा संरक्षित किया गया था ।”

संपादकीय भूमिका 

अपेक्षा है कि सरकार भी नागरिकों के समान ही जो मानती है, उसे शीघ्रता से पूरा करे और छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का पुनर्निर्माण करे !