|
पुणे – स्वारगेट बसस्थानक पर दूसरे गांव को जानेवाली युवती से, दूसरी गाडी में बिठा कर देता हूं, ऐसा मीठा बोल कर पीछे खडी शिवशाही गाडी में बिठाया । वहां उस पर बलात्कार किया । यह घटना सुबह ५.३० बजे घटी । पुलिसकर्मियों न घटनास्थल का सीसीटीवी चित्रीकरण देख कर बताया कि अपराधी का नाम दत्तात्रय गाडे है । दत्तात्रय शिक्रापुर का निवासी है, निपुण अपराधी है तथा उसके विरोध में चोरी एवं मारपीट के २ अपराध पंजीकृत है । (यदि प्रथम अपराध में ही कठोर दंड दिया होता, ताे अपराधी को अगला अपराध करने का साहस ही नहीं होता था । छत्रपति के महाराष्ट्र में लडकियों तथा महिलाओं पर अत्याचार होना पुलिस के लिए लज्जाजनक है ! – संपादक) ठाकरे गुट के नेता वसंत मोरे ने स्वारगेट बसस्थानक पर कोई सुरक्षाव्यवस्था नहीं है, ऐसा कहते हुए चौकी को तोडा ।
१. पीडित २६ वर्षीय युवती को पैठण जाना था । वह स्वारगेट बसस्थानक पर आई । अपराधी ने उसे पैठण जानेवाली गाडी अन्य स्थान पर लगती है, ऐसा कहते हुए उसे पीछे खडी शिवशाही बस में बिठाया तथा उसके साथ अनाचार किया ।
२. इस घटना के पश्चात पीडित युवती पैठण जानेवाली बस में बैठी । तदुपरांत उसने घटित प्रसंग अपने मित्र को भ्रमणभाष पर बताया । मित्र ने उसे पुलिस में परिवाद करने के लिए कहा । पश्चात उसने पुन: स्वारगेट आकर पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया ।
३. पुलिस ने बताया कि बसस्थानक पर अनेक प्रवासी होते हैं । पीडित युवती ने यदि उसी समय शोर मचाया होता एवं किसी को भी सहायता के लिए बुलाया होता, तो यह घटना नहीं होती थी । घटना होने पर शोर किए बिना वह वहां से निकल गई । संभवत: घटना से भयभीत होने के कारण क्या करना चाहिए, उसे सूझा नहीं होगा । परंतु परिवाद प्रविष्ट करतेे ही तत्काल अपराधी को ढूंढने का काम चल रहा है । उसकी जांच के लिए पुलिसकर्मियों के ८ दल कार्यरत हैं ।
स्वारगेट में बंद पडी बस में गर्भनिरोधक, महिला तथा पुरुषों के वस्त्र !
स्वारगेट बसस्थानक की भयंकर अवस्था ! – वसंत मोरे, ठाकरे गुट
इस समय ठाकरे गुट के नेता वसंत मोरे ने बताया कि ‘स्वारगेट में अनेक बसें बंद पडी हैं, जिनमें अनैतिक काण्ड चलते हैं’। इसके लिए सुरक्षा कर्मचारी उत्तरदायी हैं । उन्हें ज्ञात नहीं कि यहां क्या चल रहा है ? इस समय बसस्थानक परिसर में ठाकरे गुट की ओर से आंदोलन किया गया ।
स्वारगेट में पूरानी बंद पडी बस में गर्भनिरोधक, साडियां, कमीज तथा चादरें पाई गई हैं । इससे कल्पना की जा सकती है कि इस बस में कौनसे क्रियाकलाप चल रहे होंगे ।