Ramzan Rice Distribution : तमिलनाडु की द्रमुक सरकार रमजान में मस्जिदों को निःशुल्क चावल देगी

(द्रमुक अर्थात द्रविड मुन्नेत्र कळघम, अर्थात द्रविड प्रगति संघ)

चेन्नई (तमिलनाडु) – रमजान की समयावधि में मुसलमानों को मस्जिदों में उपवास हेतु चरू का पानी दिया जाता है । अब तमिलनाडु के द्रविड मुन्नेत्र कळघम पार्टी की सरकार इस हेतु चावल बांट रही हैं । सरकार द्वारा प्रसारित किए गए निवेदन में कहा गया है कि उपवास करनेवाले मुसलमानों के लिए उपवास की पेज तैयार करने हेतु तमिलनाडु सरकार प्रतिवर्ष मस्जिदों को चावल बांटेगी । सरकार मस्जिदों को ७ सहस्र ९२० मेट्रिक टन चावल देगी । इस हेतु सरकार १८ करोड ४१ लाख ४० सहस्र (हजार) रुपए अतिरिक्त व्यय करेगी, ऐसा प्रसिद्धिपत्रक में कहा गया है । मस्जिदों को चावल देने की विनती मुसलमानों द्वारा पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी की गई है ।

संपादकीय भूमिका 

द्रमुक सरकार हिन्दुओं के मंदिरों का सरकारीकरण कर उनके करोडों रुपयों की देवनिधि अन्य कार्यों के लिए अपव्यय कर रही हैं । मंदिरों का जीर्णोद्धार करना अथवा अन्य प्रबंधन सुचारु रूप से करना, इसकी ओर ध्यान देने की अपेक्षा मस्जिदों पर अपव्यय कर रही है । क्या यह बात तमिलनाडु के हिन्दुओं के ध्यान में आती हैं ?