बेंगलुरू (कर्नाटक) – हिन्दू नेताओं ने राज्य सरकार से महाशिवरात्रि के अगले दिन (२७ फरवरी) हिन्दू कर्मचारियों को अवकाश देने का अनुरोध किया है । मुस्लिम नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को प्रतिदिन एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाए । इसके तुरंत बाद हिन्दू नेताओं ने उपरोक्त मांग की । हिन्दू नेताओं ने कहा है कि अगले दिन कार्यालय जाना कठिन होता है, क्योंकि लोग महाशिवरात्रि पर जागरण करते हैं ।