US Floods : अमेरिका में बाढ के कारण १४ लोगों की मृत्यु

कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका में वर्तमान में बाढ़ की स्थिति निर्माण हुई है । केंटकी, जॉर्जिया, वर्जिनिया, वेस्ट वर्जिनिया, टेनेसी एवं इंडियाना ये ६ राज्य बाढ से प्रभावित हुए हैं । केंटकी राज्य में १२ लोगों की मृत्यु हो गई, तो पश्चिम वर्जिनिया एवं जॉर्जिया राज्यों में प्रत्येक में एक की मृत्यु हुई है ।

दूसरी ओर अमेरिका के पूर्व दिशा के राज्यों में अनुमान से ९ करोड लोगों को तीव्र ठंड का सामना करना पड रहा है । तापमान अत्यधिक कम हुआ है, विद्यालय बंद किए गए हैं, पाईप्स टूट गए हैं । १४ सहस्र से अधिक घरों में बिजली बाधित हुई है तथा १७ सहस्र स्थानों में पानी की आपूर्ति रुक गई है । मध्य पश्चिम के कुछ क्षेत्रों में तापमान माइनस ५० से माइनस ६० डिग्री तक पहुंच गया है ।